Saturday, February 8, 2020

दिल्ली जामिया के छात्रों पर गोली चलाने वाले के बारे में आपकी व्यक्तिगत राय क्या है?

दिल्ली में चल रहे इलेक्शन में भाषण बाजी गलत भड़काऊ बयानात के कारण उसने गोली चलाई इसका अर्थ यह है कि इन सब बयानात जैसे " टुकड़े-टुकड़े गैंग" हिंदू मुसलमान"भारत-पाकिस्तान" और इस जैसे बहुत से शब्दों ने उसको इस चीज पर उकसाया है, और याद रहे कि आतंकवाद धर्म और मजहब में नहीं होता बल्कि विचारों और संस्थाओं में होता है , कोई भी बंदूक, बम उठाकर कभी भी कहीं भी हमला कर सकता है , तो इसका कारण उसका मानसिक संतुलन और उसके सुने हुए गलत भड़काऊ बयानात, और गलत शिक्षा , गलत इंफॉर्मेशन भी हो सकती है इस सब को धर्म और मजहब से नहीं जोड़ना चाहिए।

इसीलिए विचारों और शिक्षा को दुरुस्त और सही करना हमारे समाज के लिए बड़ा ही अनिवार्य हो गया है ।

अनुरोध के लिए धन्यवाद।

फोटो source Google@

दिल्ली चुनाव 2020 और बीजेपी

दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए 70 मंत्री 200 एमपी 10 मुख्यमंत्री को लगाया और ख़ुद प्रधानमंत्री जी ने दो रैलियां की और ग्रह मंत्री अमित शाह ने 63 सभाएं की।

झूठ और रिलीजन का गलत प्रोपेगंडा फैलाकर लोगों में भ्रम पैदा करने की भरपूर कोशिश की।

दिल्ली का माहौल खराब करने और दिल्ली को यूपी बिहार बनाने की कोशिश हर तरह से की गई।

लेकिन इस डेमोक्रेसी में दिल्ली के पढ़े-लिखे लोगों ने एजुकेशन , विकास और हेल्थ आदि मुद्दों पर आम आदमी पार्टी को बहुमत की राह दिखाई ।

इसी राह पर पूरे देश को चलना चाहिए और 21वीं सदी का भारत बनाना चाहिए।

आखिरकार दिल्ली चुनाव में धर्म की राजनीति करने वाले फीके पड़े विकास के सामने, और सभी को इसी विकास के एजेंडे को सपोर्ट करना चाहिए और धर्म की राजनीति को छोड़ना चाहिए।

दिल्ली चुनाव में विकास की जीत #communalism पर हुई है और यह 21वीं सदी का भारत कहलायेगा और यही असल डेमोक्रेसी की जीत है।

नोट : जरूरी नहीं आप मेरी बात से इत्तेफाक करें पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

फोटो सूत्र : द इकोनामिक टाइम्स

दिल्ली जामिया के छात्रों पर गोली चलाने वाले के बारे में आपकी व्यक्तिगत राय क्या है?

दिल्ली में चल रहे इलेक्शन में भाषण बाजी गलत भड़काऊ बयानात के कारण उसने गोली चलाई इसका अर्थ यह है कि इन सब बयानात जैसे " टुकड़े-टुकड़े ग...